Kanpur । कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराधों की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिठूर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की है।
रविवार को थाना बिठूर पुलिस टीम क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग तथा वांछित और वारंटी अभियुक्तों की तलाश में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि मैनावती मार्ग से प्रतापपुर हरि मोड़ जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और एक युवक को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम विशाल देशराज पुत्र सुरेश पासवान निवासी मछली मंडी के पास इंदिरा नगर, थाना कल्यानपुर, कानपुर नगर बताया। अभियुक्त का स्थायी पता ग्राम रिवईपरा, थाना पनवाड़ी, जिला हमीरपुर है। तलाशी के दौरान उसके पास से मस्तीह ब्रांड की देशी शराब के 21 टेट्रा पैक बरामद किए गए।
पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर ही धारा 60 आबकारी अधिनियम की जानकारी देते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्त लंबे समय से अवैध शराब बिक्री में संलिप्त था।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित कुमार (चौकी प्रभारी सिंहपुर), हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार एवं रोहित कुमार शामिल रहे।


