खेल विभाग ने आयोजित कराई थी प्रतियोगिता
Kanpur । खेल विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को राजनारायण खेल संस्थान में जिला स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ कमलेश कुमारी लक्ष्मीकांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आनंद मिश्रा व ब्लाक प्रमुख बिधनू अरूण कोरी ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर किया।समापन पर ब्लॉक प्रमुख ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।यह जानकारी कुश्ती कोच रामसजन यादव ने दी।

प्रतियोगिता का परिणाम–57 किग्रा. वर्ग में प्रथम- सुमित (रायपुरवा), द्वितीय – वीरु (राजनारायण एकेडमी) व तृतीय – सनी (उदयपुर) रहे। 61 किग्रा. वर्ग में प्रथम-शिवचन्द्र (राजनारायण एकेडमी),द्वितीय- सत्यम(उदयपुर) व तृतीय-निहाल(रायपुरवा) रहे। 65 किग्रा. वर्ग प्रथम- प्रदीप(उदयपुर), द्वितीय -शौर्य(राजनारायण एकेडमी) व तृतीय-दिव्यांश(रायपुरवा) रहे।
70किग्रा. वर्ग में प्रथम-आर्यन(रायपुरवा), द्वितीय- कृष्ण
मिश्रा(रायपुरवा) व तृतीय-आकाश( राजनारायण एकेडमी) रहे। 74 किग्रा. वर्ग में प्रथम
-नीरज(राजनारायण एकेडमी), द्वितीय- आकाश( राजनारायण एकेडमी)
व तृतीय- शिवधर(राजनारायण एकेडमी) रहे। 79 किग्रा. वर्ग में प्रथम- जाहिद
हाशमी(राजनारायण एकेडमी), द्वितीय-दीपक(राजनारायण एकेडमी) व तृतीय -अंकित
(राजनारायण एकेडमी) रहे।
86 किग्रा. वर्ग में प्रथम-अश्विनी(राजनारायण एकेडमी), द्वितीय- युवराज(उदयपुर) व
तृतीय- कृष्णदेव(राजनारायण एकेडमी रहे। 92 किग्रा. वर्ग में प्रथम- अकुल(राजनारायण
एकेडमी), द्वितीय-प्रियांशु(रायपुरवा) व तृतीय- शाहिल (बिनौर) रहे। 97 किग्रा. वर्ग में
प्रथम- अवनीश सिंह( राजनारायण एकेडमी), द्वितीय- प्रेम उपाध्याय(राजनारायण एकेडमी)
व तृतीय:- अतुल(रायपुरवा) रहे। 125 किग्रा. वर्ग में प्रथम- मोनू(राजनारायण एकेडमी),
द्वितीय-अनीस कुमार( राजनारायण एकेडमी) व तृतीय-इंदरजीत(बिनौर) रहे।