Kanpur । केएनसीए की ओर से किड्स प्रीमियर लीग में शुक्रवार को पहले मैच में आरके बाजपेई इलेवन ने यूपीएस इलेवन को 55 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में आईसीसी अकादमी ने सूरज गुप्ता इलेवन को रोमांचक मैच में दो रन से हराया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले मैच में आरके बाजपेई इलेवन ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन बनाए। टीम से अयामन ने 46 व अंश धुरिया ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यशस्वी ने दो, रूनझुन व शुभम यादव ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में यूपीएस इलेवन की पूरी टीम 16.3 ओवर में मात्र 85 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से युग पाल ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अब्दुल समद ने तीन, आरव व आशु सोनकर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अब्दुल समद को दिया गया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में आईसीसी अकादमी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन बनाए।
टीम से विकास कुमार ने नाबाद 40 रन, मोहित वेदी ने 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रतीक साहू ने तीन, रौनक कुमार व दिनेश निषाद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूरज गुप्ता इलेवन की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी।
टीम से प्रतीक साहू ने 53 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में गौरव शर्मा ने तीन, विकास कुमार व आदित्य प्रजापति ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच गौरव शर्मा को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।


