Kanpur। सीआईएससीई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट प्रयागराज स्थित अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 से 18 जुलाई तक हुआ। जिसमें शहर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के देवांग सोमानी ने अंडर-14 बालक एकल वर्ग में तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक जीता। तो अंडर-14 बालक वर्ग में शीलिंग हाउस स्कूल के यजात कपूर ने चौथा प्राप्ता पाया।
जबकि, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल सिविल लाइंस के आर्यन यादव ने अंडर-19 बालक एकल वर्ग में चौथा स्थान अपने नाम किया। देवांग सोमानी ने कांस्य पदक जीतने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान भी पक्का किया है।
यह जानकारी स्कूल के टीटी कोच अविनाश यादव ने दी। इस श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के प्रिंसिपल गणेश तिवारी, उपप्रिंसिपल मधुश्री भौमिक, एमके मिश्रा आदि ने बधाई दी है।