Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : यूपी ने डार्ट्स स्टेट ट्रॉफी पर किया कब्जा

Kanpur : यूपी ने डार्ट्स स्टेट ट्रॉफी पर किया कब्जा

Kanpur । कोलकाता के डीकेएस क्लब में 18 से 22 जुलाई तक 25वीं नेशनल डार्ट्स प्रतियोगिता हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को डार्ट्स स्टेट ट्रॉफी दिलाई। प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 150 खिलाड़ियो‚ ने भाग लिया।
इस बार आयोजन विशेष रहा क्योंकि भारत में डार्ट्स खेल ने 25 वर्ष पूरे किए। प्रतियोगिता का शुभारंभ कोलकाता के विधायक देबाशीष कुमार ने किया। सचिव प्रशांत साह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि डार्ट्स को वर्ल्ड पुलिस गेम्स और वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में शामिल किया गया है।
साथ ही यह भी घोषणा की कि 2026 में इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड संयुक्त रूप से डार्ट्स कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन करेंगे। सभी वर्गों में पदक जीतकर उत्तर प्रदेश को डार्ट्स स्टेट ट्रॉफी और नकद पुरस्कार कानपुर के शैलेश कुमार ने प्राप्त किया।
वर्ल्ड कप में चयन
इस प्रतियोगिता के आधार पर 22 से 27 सितंबर को साउथ कोरिया में होने वाले डार्ट्स वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
पुरुष वर्ग से शैलेश कुमार, राम सीसोदिया, आर्यन साहू, अरिजित पॉल
महिला वर्ग से में महिमा गौतम, रोमिता बोस, अकांक्षा दत्ता, मुस्कान कुमारी कुशवाहा, जैकलीन खन्ना, निलोफ अंजुम, गगनदीप कौर।
यह जानकारी कानपुर डार्ट संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने दी।
विजेता ​खिलाड़ी—यूथ वर्ग में कानपुर की अदीबा ने हरियाणा की अर्जुन को फाइनल में 3-1 से हराकर खिताब जीता।सीनियर बालिका वर्ग में उन्नाव की महिमा गौतम ने बंगाल की मुस्कान को 3-0 से पराजित किया।
बालिका युगल वर्ग में महिमा गौतम व नेहा गौतम उपविजेता रहीं।
वेटेरन वर्ग में गाजियाबाद के राम सिसोदिया ने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे और शीर्ष चार में जगह बनाई।
बालक वर्ग में कानपुर के आर्यन साहू ने बंगाल के दीप कुमार शॉ को मात देकर खिताब अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...