Kanpur । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन शहर के गली, मुहल्लो, स्टेडियम और घरों में किया जा रहा है। बुधवार को अभियान से जुड़कर ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रशिक्षु खिलाड़ियों के साथ कोच ने तिरंगा लहराकर उत्साह दिखाया।
ग्रीन पार्क की क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने बताया कि करीब 200 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर लहराया है। इसमें 30 से ज्यादा खेल विभाग के कोच और अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए हैं। हर घर तिरंगा अभियान देश प्रेम की भावना जाग्रत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें हर शहरवासी का उत्साह देखने को मिल रहा ह।
स्टेडियम में उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, स्टेनली ब्राउन, शाहिद खां, रमेश कुमार, सुरभित सिंह, अभिसारिका यादव, निशा सिंह, सुचिता सिंह, दुर्गेश पाठक, आशुतोष शुक्ला, आशीष कुमार गौड़ आदि उपस्थित रहे।