Tuesday, January 20, 2026
HomeकानपुरKanpur : आईआईटी कानपुर में पीएचडी छात्र ने दूसरी मंजिल से कूदकर...

Kanpur : आईआईटी कानपुर में पीएचडी छात्र ने दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान, कैंपस में मचा हड़कंप

Kanpur । आईआईटी कानपुर परिसर में सोमवार को एक पीएचडी छात्र द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने से हड़कंप मच गया। अर्थ विज्ञान विभाग में शोध कर रहे छात्र ने कैंपस की बहुमंजिला इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान ईश्वर राम के रूप में हुई है।

वह मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले का निवासी था और अपनी पत्नी व छोटी बच्ची के साथ आईआईटी परिसर में ही आवंटित आवास में रहता था। घटना के बाद पूरे कैंपस में शोक की लहर दौड़ गई।

डिप्रेशन से चल रहा था परेशान
पुलिस के मुताबिक ईश्वर राम काफी समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहा था। उसकी स्थिति को देखते हुए संस्थान स्तर पर काउंसलिंग भी कराई गई थी। बावजूद इसके वह तनाव से उबर नहीं सका और सोमवार को यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एसएम कासिम आबिदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, राजस्थान में रह रहे परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मृतक की पत्नी और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।

प्रशासन ने जताया शोक
इस घटना पर आईआईटी कानपुर प्रशासन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, एक बार फिर संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और बढ़ते तनाव को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कैंपस में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा शुरू हो गई है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...