Kanpur । कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को कल्याणपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमों ने भाग लिया। पहले दिन पीसीवीएन स्कूल, विन्यास पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका और द चिन्टल्स स्कूल ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ.
रिचा प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मैच परिणाम–पहले मैच में द चिन्टल्स स्कूल ने जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के खिलाफ वॉकओवर से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में पीसीवीएन स्कूल ने पीटी डीडी सनातन धर्म स्कूल को 2–0 से पराजित किया।
तीसरे मैच में विन्यास पब्लिक स्कूल ने गौरव मेमोरियल स्कूल पर 2–0 से जीत हासिल की। चौथे मैच में जीडी गोयनका स्कूल ने मंटोरा पब्लिक स्कूल को 6–1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का संचालन डीबी थापा ने किया।