Sunday, November 16, 2025
HomeखेलKanpur : संडे क्रिकेट लीग में पटेल प्रॉपर्टीज, मेटाडोर, क्रेजी रेंजर्स व...

Kanpur : संडे क्रिकेट लीग में पटेल प्रॉपर्टीज, मेटाडोर, क्रेजी रेंजर्स व ब्लू वारियर्स की शानदार जीत

Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को संडे क्रिकेट लीग में चार मुकाबले खेले गए। इसमें पटेल प्रॉपर्टीज, मेटाडोर, क्रेजी रेंजर्स और ब्लू वारियर्स ने शानदार जीत दर्ज की।आईआईटी मैदान पर खेले गए मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 269 रन बनाए। टीम से जावेद ने 129 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में ओम मिश्रा व रिमी ने एक-एक विकेट झटका।

#kanpur

जवाब में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स की पूरी टीम 16.3 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सर्वा​धिक 27 रन अंकुश ने बनाए, तो गेंदबाजी में गोपाल ने पांच और विकास ने तीन को आउट किया। पटेल प्रॉपर्टीज ने 197 रन से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच मो. जावेद को चुना गया।

एचबीटीयू मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में डैम चार्जर्स 30 ओवर में 179 रन बनाए, इसमें सुभाष और अ​भिलाष ने 39-39 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिव्यांशु त्रिवेदी ने 4 विकेट लिए। जवाब में मेटाडोर टीम ने 24.3 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की। टीम से सौरभ सिंह ने 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकाश श्रीवास्तव ने दो को आउट किया।

प्लेयर ऑफ द मैच दिव्यांशु त्रिवेदी को चुना गया। सप्रू मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में नाइट स्कॉर्चर्स ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए। टीम से अविनाश ने 67 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में भरत पांडे ने दो को आउट किया। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 21.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की। जीत में आयुष शुक्ला ने 58 और आयुष पाठक ने 77 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में नि​खिल मिश्रा ने एक विकेट झटका।

प्लेयर ऑफ द मैच आयुष पाठक को चुना गया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए चौथे मैच में बीसीए लीजेंड्स ने 30 ओवर में एक विकेट पर 198 रन बनाए। इसमें स्वर टंडन ने 81 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में धर्मेंद्र ने तीन, मनिंदर सिंह ने दो को आउट किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू वारियर्स की टीम ने 28.2 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन बनाकर मैच दो विकेट से अपने नाम किया। जीत में त्रिभुवन दी​क्षित ने 65 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में जिमी चक, सतेंद्र, राज सिंह, सुरेंद्र ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच त्रिभुवन दीक्षित को दिया गया।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...