Kanpur। 69वीं कानपुर मंडलीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तैराकी प्रतियोगिता बुधवार को फूलबाग स्थित यूनियन क्लब में हुई। इसमें 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कानपुर के पार्थ और माही निषाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
यह जानकारी जिला तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि छावनी बोर्ड जूनियर हाईस्कूल के पार्थ ने अंडर-14 आयु वर्ग की तीन स्पर्धाओं फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक व ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीन स्वर्ण पदक जीते। जबकि, एसएन सेन विद्यालय की माही निषाद ने भी तीन स्पर्धा फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक व ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों का चयन 18 से 20 अगस्त तक लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।