Kanpur । नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 20 से 25 मार्च तक द्वितीय खेलो इंडिया पैरा गेम्स चैंपियनशिप हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही कानपुर के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
शहर के अर्मापुर निवासी मो. उमर ने 50मीटर राइफल प्रोन एसएच-1 मिक्सड वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए आठवां स्थान अपने नाम किया। मो.उमर गुजैनी स्थित शूटिंग अकादमी विशन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी कानपुर में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।
अकादमी के सचिव व कोच मयंक खाड़े ने बताया कि मो. अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और उन्होंने इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए हैं। मो.उमर के अलावा खेलो इंडिया पैरा गेम्स में उत्तर प्रदेश ने दो स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल कर दूसरा स्थान पाया है।
यह उपविजेता ट्रॉफी को टीम मैनेजर अप्सरा चौधरी व शूटर मो. उमर ने प्राप्त किया। यह ट्रॉफी द्रोणाचार्य अवॉर्डी चेयरमैन जयप्रकाश नौटियाल, अंतरराष्ट्रीय कोच सुभाष राणा ने प्रदान की।