केडीएमए क्रिकेट लीग में,एचबीटीयू,स्काई क्रिकेट क्लब,यूनिक क्लब,नेशनल क्लब ने भी जीते मुकाबले
Kanpur। केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में पीएसी ने डायमंड क्लब को सात विकेट से मात दी। दूसरे मैच में एचबीटीयू ने एमयूसी को पांच विकेट से हराया। तीसरे मैच में स्काई क्रिकेट क्लब ने वीनस क्लब को चार विकेट से पराजित किया। चौथे मैच में यूनिक क्लब ने नेशनल क्लब को चार विकेट से मात दी।पीएसी मैदान पर पहले मैच में डायमंड क्लब ने 39.2 ओवर में 178 रन बनाए।
इसमें अर्जुन दुबे ने 64 रन बनाए,तो गेंदबाजी में अभिनव व शिवेंद्र ने दो-दो को आउट किया। जवाब में
पीएसी ने 22.2 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मयंक सिंह ने 107
रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में सुब्रत ने दो को आउट किया।
एचबीटीयू मैदान पर दूूसरे मैच में एमयूसी की पूरी टीम 26.1 ओवर में 88 रन पर सिमट गई। यश ने सर्वाधिक 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम पाल, ध्रुव श्रीवास्तव ने तीन-तीन, उत्कर्ष व यश ने दो-दो को आउट किया। जवाब में एचबीटीयू ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 89 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आर्यन सिंह ने 31 रन बनाए।
आरपीसीए मैदान पर तीसरे मैच में वीनस क्लब की पूरी टीम 21 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। आकाश सिंह ने सर्वाधिक 24 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में माधव गुप्ता ने पांच को आउट किया। जवाब में स्काई क्रिकेट क्लब ने 26.4 ओवर में छह विकेट पर 86 रन बनाकर मैच जीता।
इसमें ईशान ने 13 रन बनाए, तो संस्कार व लकी ने
दो-दो को आउट किया। रामलखन भट्ट मैदान पर चौथे मैच में नेशनल क्लब ने 29 ओवर में 174 रन बनाए। इसमें शिवम दुबे ने 46 व महेंद्र प्रताप ने 39 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आगाज पाठक ने छह को आउट किया। जवाब में यूनिक क्लब ने 32.5 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीता। इसमें सौरभ सिंह ने 62 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिनव व यश ने
दो-दो को आउट किया।