Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेटः नैनी प्रयागराज और वाराणसी ने किया...

Kanpur : पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेटः नैनी प्रयागराज और वाराणसी ने किया जीत का आगाज़

Kanpur । 25वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को 37वीं वाहिनी पीएसी क्रिकेट मैदान पर प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी कानपुर सहित कुल 10 वाहिनियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।इससे पहले क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी कानपुर दीक्षा जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही टॉस उछालकर और पहला शॉट खेलकर की।

#kanpur

पहले मुकाबले में 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाकर मैच दो विकेट से अपने नाम किया।

दूसरे मैच में 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। टीम से जवाब में आज़मगढ़ की टीम पूरी टीम 17.2 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने 38 रन से मैच जीता।

समापन पर सेनानायक बीबी चौरसिया, सहायक सेनानायक सुधाकर मिश्र, निरीक्षक गोपनीय इंद्र कुमार, आरटीसी प्रभारी मनोज कुमार, दलनायक इंदल राम समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...