- बोर्ड ट्राफी और चैम्पियंस ट्राफी को देखते हुए लिया गया फैसला
Kanpur: शहर में पहली बार होने वाली कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) अब 28 फरवरी के स्थान पर 2 मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रारंभ होगी। बोर्ड ट्रॉफी और चैम्पियंस ट्राफी को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि कर्नल सीके नायडू ट्राफी में यूपी की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची है, जिसका मैच ग्रीनपार्क को आवंटित हुआ है। यह मैच 10 से 13 फरवरी तक खेला जायेगा। यदि यूपी जीतगी तो सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी ग्रीनपार्क में होंगे। इसके अलावा चैम्पियंस ट्राफी का फाइनल मैच 9 मार्च को होना है, जो केपीएल का पूर्व निर्धािरित तिथी को था। ऐसी सूरत में केपीएल का आयोजन अब दो मार्च से 11 मार्च तक ग्रीनपार्क में किया जायेगा। इसके लिए आज शुल्क भी जमा कर दिया है। वहीं केपीएल की नीलामी प्रक्रिया में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, यह पहले से ही तय तिथि नौ फरवरी को आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में होगी।