Kanpur । शहर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही कानपुर पुलिस अब अधिवक्ताओं के बीच छुपे दागी तत्वों को भी बेनकाब करने की तैयारी में है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में चल रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत अब 274 दागी अधिवक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है। इससे पहले पुलिस अपराधी मानसिकता वाले पत्रकारों और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर चुकी है।
बार और लायर्स एसोसिएशन को सौंपी गई सूची
पुलिस अधिकारियों ने कानपुर बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ बैठक कर 274 दागी अधिवक्ताओं की सूची सौंप दी है। बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र और विपिन मिश्रा ने यह सूची बंद लिफ़ाफे में एसोसिएशन के अध्यक्षों को सौंपी।जैसे ही सूची सौंपे जाने की खबर फैली, कानपुर के वकीलों के बीच हलचल मच गई।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूची में शामिल अधिवक्ताओं की एक सप्ताह के भीतर समीक्षा की जाएगी।जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने यह साफ कर दिया है कि शहर में अपराध और भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समीक्षा के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिवक्ताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से कानपुर में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश की जा रही है, ताकि न्याय प्रणाली में अपराधी मानसिकता के लोगों को रोका जा सके।