Kanpur। माल रोड स्थित एबी विद्यालय इंटर कॉलेज में जनपदीय कराटे प्रतियोगिता गुरुवार को हुई। जिसमें 14 स्कूलों के अस्सी से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें एनएलके लिटिल स्टेप ओवरऑल विजेता रहा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप गुप्ता, जनपद के क्रीड़ा सचिव एनपी सिंह गौर और एलपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल देव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। संचालन टी पांडे ने किया। इस मौके पर ओईएफ इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहित दुबे, व्यायाम शिक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र यादव, दया शंकर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
परिणाम—अंडर-14 बालक वर्ग में एनएलके लिटिल स्टेप के कृष्णा गुप्ता प्रथम, एसीएम पब्लिक स्कूल के धनराज भुवन द्वितीय और राम अवतार इंटर कॉलेज के शिवांश पांडे तृतीय रहे। तो बालिका वर्ग में सेंट मेरी वर्ड की सानिया प्रथम, एनएलके लिटिल स्टेप की काव्या सिंह और एनएलके लिटिल स्टेप की विदिशा यादव तृतीय रही। अंडर-17 बालक वर्ग में राम अवतार इंटर कॉलेज के अनिकेत कमल प्रथम, सनातन धर्म इंटर कॉलेज के कमल विश्वकर्मा द्वितीय और एनएलके लिटिल स्टेप के कुशार्ग श्रीवास्तव तृतीय रहा।
तो बालिका वर्ग में सनातन धर्म इंटर कॉलेज की फलक प्रथम, हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज की गौरवी द्विवेदी द्वितीय और राम अवतार इंटर कॉलेज की दीपाली वर्मा तृतीय रही। अंडर-19 बालक वर्ग में सनातन धर्म इंटर कॉलेज के वैभव भारद्वाज प्रथम, एबी विद्यालय इंटर कॉलेज की उज्जवल द्वितीय रही। तो बालिका वर्ग में कुमारी उद्यान इंटर कॉलेज की रिया निषाद प्रथम, हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज की मान्या गुप्ता द्वितीय रही।