Saturday, October 25, 2025
HomeखेलKanpur : पिता-चाचा की राह पर नवजोत की छलांग, सबजूनियर नेशनल फुटबॉल...

Kanpur : पिता-चाचा की राह पर नवजोत की छलांग, सबजूनियर नेशनल फुटबॉल टीम में चयन

Kanpur । सबजूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 26 अक्तूबर से पंजाब के अमृतसर में होगी। इसके लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश जूनियर टीम की घोषणा हुई, जिसमें कानपुर के नवजोत सिंह नारंग को स्थान मिला है।

नवजोत ने सेंटर फारवर्ड की पोजीशन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वह बीते 10 अक्तूबर से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में आयोजित 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल थे। प्रशिक्षण शिविर के बाद उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने टीम की आधिकारिक घोषणा की गई।

नवजोत सिंह सिंहानिया स्कूल में कक्षा 8 के छात्र हैं। नवजोत के चयन पर जिला फुटबॉल संघ और सिंहानिया स्कूल के खेल प्रशिक्षकों और शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ विद्यालय बल्कि कानपुर शहर के लिए भी गौरव का विषय है। सभी ने नवजोत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके पिता बलविंदर सिंह और चाचा अमित नारंग भी राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी व कोच हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...