Kanpur । लेख क्रिकेट अकादमी फॉर एक्सीलेंस और पीएसी नर्सिंग अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पीएसी जूनियर ने एचएएल अंडर-12 को 50 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में पीएसी क्लब ने एचएएल अंडर-14 को 130 रन से हराया।
पीएसी-बी मैदान पर पहले मैच में पीएसी जूनियर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाए। इसमें सरन मिश्रा ने 36, नमन ने 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में श्रीकर, रुद्राश व अभिनीत ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। जवाब में एलएएल अंडर-12 की टीम ने 17.3 ओवर में 80 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें श्रीनिखिल ने सर्वाधिक 12 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अविरल श्रीवास्तव ने तीन, नमन व अतीन ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच नमन को चुना गया। पीएसी-बी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में पीएसी क्लब ने 25 ओवर में छह विकेट पर 207 रन बनाए।
इसमें मृदुल सिंह ने 90 रन व राघवेंद्र पाल ने 70 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सूर्यांश, शुभम भल्ला ने दो-दो को आउट किया। जवाब में एचएएल अंडर-14 की पूरी टीम 18 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें कविश शुक्ला ने सर्वाधिक 23 रन, उत्कर्ष ने 11 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राघवेंद्र पाल ने चार, शिवांश व मो. उमर ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच राघवेंद्र पाल को चुना गया।