Kanpur। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती कर्मचारी संयुक्त संघ के द्वारा नगर निगम मुख्यालय में मनाई गई।कर्मचारी संयुक्त संघ नगर निगम केडीए, जलकल विभाग कानपुर के महामंत्री हरीओम बाल्मीकि ने कहा कि महान सामाजिक क्रांतिकारी उसे कहते हैं, जो वर्तमान की दिशा बदल देता है।
“डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी” सच्चे अर्थ में महामानव हैं।इस अवसर पर धीरज गुप्ता (अध्यक्ष), चमन खन्ना, अजय गुप्ता, रमेश भाई, अशोक कुण्डे, शिवमंगल, अशोक सम्राट, धर्मेंद्र वाल्मीकि, हरभजन बाल्मीकि (नन्हेट) जिप्पी, शैलेंद्र कैथेल, दीपक, कृष्टी, रामबाबू, गुड्डन, सोनू, राहुल गहरवार, शुभम, राजेंद्र लाला, बॉबी, यश, अंकित, अशोक कुंडे, मानसिंह, जोगिंदर परिहार, आशीष, सचिन, दीप, शिवम गोत्रा, अनुज, निखिल, सूरज, अंकित, रुस्तम, बबलू पाटिल, अभिषेक, रिंकू, विमल, अनिल भारती, अतुल, राकेश, नितिन भारतीय, रंजीता खन्ना, अनमोल खन्ना, श्रेष्ठ खन्ना आदि लोग उपस्थित थे।