Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम के उच्चीकरण में हो रही देरी पर सांसद रमेश अवस्थी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ग्रीन पार्क स्टेडियम को अत्याधुनिक रूप देना है। जिससे शहर को अंतर्राष्ट्रीय वनडे टी-20 के साथ आईपीएल मैच देखने का मौका मिल सके। सांसद ने खेल विभाग और यूपीसीए के प्रतिनिधियों संग बैठक की।
उन्होंने दर्शक क्षमता में वृद्धि, आधुनिक मीडिया सेंटर का निर्माण, पानी की निकासी की समस्या का समाधान, ग्राउंड लेवल सुधार, पार्किंग सुविधाओं का विस्तार जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से मंथन हुआ। सांसद ने कहा कि ग्रीन पार्क के उच्चीकरण की ड्राइंग तैयार कर जल्द से जल्द शासन को भिजवाएं।
उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव खेल और शासन स्तर पर इस परियोजना को लेकर लगातार संवाद चल रहा है। इस मौके पर ग्रीन पार्क स्टेडियम के आरएसओ विजय कुमार और नोडल, यूपीसीए सुजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे।