Kanpur ।राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, की निदेशक, प्रो. सीमा परोहा और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो.समशेर ने नये वर्ष पर एक MoU पर हस्ताक्षर किये।MoU पर वार्ता के दौरान राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, से डॉ. विनय कुमार, सहा.आचार्य (शर्करा अभि.), अनूप कुमार कनौजिया, सहा. आचार्य (शर्करा अभि.),संजय चौहान, सहा. आचार्य (शर्करा अभि.) वबृजेश कुमार साहू, वरि.प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अन्नावी दिनेश कुमार, (आई.ए.एस.), निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, ललित कुमार सिंह, डीन आफ एकेडमिक अफेयर्स, प्रो.जी.एल. देवनानी, डीन, स्कूल आफ केमिकल टेक्नोलाजी, श्रीमती अन्नू वर्मा, पी.सी.एस., रजिस्ट्रार व प्रो. वंदना दीक्षित सहित अन्य फेकल्टी मेंबर उपस्थित थे।
MoU के अनुसार राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, मिलकर एक साथ उत्कृष्ट अनुसंधान कार्य करते हुये नवीनतम प्रौद्योगिकी विकसित करेंगे और शैक्षणिक कार्यों में एक-दूसरे के यहां आवश्यकतानुसार अपनी फेकल्टी को भेजेंगें। इसके अतिरिक्त समय-समय पर विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमीनार/कान्फ्रेंस आदि का आयोजन करेंगें।
यह MoU शैक्षणिक क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और भविष्य में दोनों संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के लिये काफी लाभदायी रहेगा।