45 खाली स्लॉट के लिए 170 खिलाड़ी आजमायेंगे भाग्य
लखनऊ में बुधवार को ऑफलाइन होने वाली नीलामी को होस्ट करेंगी ब्रटिश मॉडल करिश्मा कोटक
Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा आयोजित होने वाली यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन के लिए मिनी ऑक्शन बुधवार 18 जून को लखनऊ में होगा। नीलामी में 45 खिलाड़ियों के खाली स्लॉट के लिए 170 खिलाड़ी अपना भाग्य आजमायेंगे। यह नीलामी सांय चार बजे से शुरू होगी।
नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गयी है,जिसे ब्रटिश मॉडल करिश्मा कोटक होस्ट करेंगी। जिसमें सभी छह फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगायेंगी। यूपी टी-20 का तीसरा सीजन इस बार 23 अगस्त से लेकर 16 सितम्बर तक होना प्रस्तावित है। जो हाईब्रिड मॉडल पर लखनऊ और कानपुर दोनों में खेला जायेगा।
पिछले वर्ष मेगा नीलामी में 171 खिलाड़ियों में 91 को खरीदा गया था। तीसरे सीजन के लिए छह फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 63 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अब 45 खिलाड़ियों को वह बोली लगाकर खरीदेंगी। रिटेन किये गये खिलाड़ियों में गोरखपुर लॉयंस, लखनऊ फॉल्कंस, मेरठ मेवरिक्स ने सर्वाधिक 12-12 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है वहीं कानपुर सुपरस्टार और नोएडा सुपरकिंग्स ने 10-10 तथा काशी रुद्रास ने सात खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी नीलामी से रखे जाते हैं, जिसके तहत उन्हें अब अपने ख़ाली स्लॉट भरने होंगे। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि लखनऊ में 18 जून को होने वाली नीलामी के लिए पूरे प्रदेश से 170 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गयी है। जो नीलामी प्रक्रिया से गुजरेंगी। नीलामी में सबसे अधिक खिलाड़ी कानपुर से लिये गये हैं, जिसकी संख्या 24 है वहीं दूसरे स्थान पर 22 खिलाड़ी मेरठ से हैं।
नीलामी में किस जिले से कितने खिलाड़ी-
आगरा-6,अलीगढ-3,इलाहाबाद-9,आजमगढ़-3,बाराबंकी-2,फिरोजाबाद-2, गौतम बुद्ध नगर-8,गाजियाबाद-15,गाजीपुर-3,गोरखपुर-3, झांसी-6, कानपुर-24,लखनऊ-11,मथुरा-2, मेरठ-22, मुरादाबाद-4, मुज्जफरनगर-6, रामपुर-2, रायबरेली-3, सहारनपुर-14, साबंली-4,वाराणसी-6, अमरोहा-1,कौशाम्भी-1, बुलंदशहर-1,फैजाबाद-1,बिजनौर-1, अमरोहा-1, बागपत-1, चंदौली-1, मैनपुरी-1, हाथरस-1, जौनपुर-1, हरदोई-1, प्रतापगढ़-1