Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग फॉर गौरव फर्नीचर कप में रविवार को आठ मैच हुए। एसजे मैदान पर पहले मैच में माइटी मेवरिक्स ने डीआरजी वाल्वोज को 1 विकेट से मात दी। एलनहाउस मैदान पर दूसरे मैच में जेम्स इलेवन ने कानपुर सुपर जाइंट्स को 106 रन से हराया।
टीएसएच पालिका मैदान पर तीसरे मैच में रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने ग्लेमोर्गन को 37 रन से पराजित किया। आरपीसीए मैदान पर चौथे मैच में रेंजर्स ने थ्री एस स्टार को छह रन से मात दी। एचएएल मैदान पर पांचवें मैच में कानपुर वाइकिंग्स ने जीटीबी वॉरियर्स को 46 रन से हराया।
जेम्स क्रिकेट मैदान पर छठवें मैच में इंडिया मोटर्स ने हॉस्टलर्स क्रिकेट क्लब को 21 रन से पराजित किया। चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर सातवें मैच में राइजिंग टाइटंस ने फ्रेंड्स को तीन विकेट से हराया। अपोलो मैदान, रूमा में ऑरेंज आर्मी ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 19 रन से मात दी।