निर्माणाधीन बर्रा-7 स्टेशन के सभी डबल टी-गर्डर्स का इरेक्शन हुआ पूरा
मेट्रो स्टेशन के तेज निर्माण के लिए होता है डबल टी-गर्डर का प्रयोग, स्टेशन बॉक्स को देता है आधार
Kanpur ।मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 के अंतर्गत बन रहे एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी-बर्रा-8 एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। लगभग 4.50 किमी लंबे उक्त सेक्शन में कुल 5 मेट्रो स्टेशन तैयार होने हैं, जिनके स्टेशन बॉक्स का आधार तैयार करने के लिए डबल टी-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) की प्रक्रिया विभिन्न स्टेशनों पर तेजी से आगे बढ़ रही है।
आज इस सेक्शन के निर्माणाधीन बर्रा-7 स्टेशन पर डबल टी-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) का काम पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही शहरवासियों को बर्रा-7 स्टेशन की रूपरेखा पहली बार आकार लेती दिखने लगी है।

डबल टी-गर्डर्स का महत्व
कानपुर मेट्रो की एलिवेटेड अवसंरचना में स्टेशन-बॉक्स को आधार देने के लिए डबल टी-गर्डर्स का प्रयोग किया जाता है। कॉरिडोर-2 एलिवेटेड सेक्शन के लिए कुल 141 डबल टी-गर्डर्स प्रस्तावित है, जिनमें से आधे से अधिक का इरेक्शन किया जा चुका है।
निर्माणाधीन बर्रा-7 स्टेशन का आधार तैयार करने के लिए कुल 21 डबल टी-गर्डर्स का इरेक्शन किया गया है। आने वाले कुछ दिनों के अंदर विजय नगर चौराहा स्टेशन पर भी डबल टी- गर्डर्स के इरेक्शन का कार्य पूरा होने की संभावना है।


