Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारKanpur :  मर्सिडीज़-बेंज़ ने कानपुर में नया लग्ज़री शोरूम और सर्विस सुविधा...

Kanpur :  मर्सिडीज़-बेंज़ ने कानपुर में नया लग्ज़री शोरूम और सर्विस सुविधा का उद्घाटन

Kanpur । मर्सिडीज़-बेंज़ दो दिनों में कानपुर और उदयपुर में 3 नई सुविधाओं का उद्घाटन करेगी, जो उभरते बाज़ारों में विस्तार की तेज़ रफ़्तार को दर्शाता है।कंपनी ने इस साल अब तक 11 नए लग्ज़री टचप्वाइंट्स खोले हैं और साल के बाकी हिस्से में 12 और टचप्वाइंट्स खोलने की योजना है।“कानपुर मर्सिडीज़-बेंज़ के लिए एक महत्वपूर्ण बाज़ार है।

जहां तेज़ी से बढ़ते औद्योगिक विकास के साथ-साथ संपन्न ग्राहकों की बढ़ती उम्मीदें भी हमें नजर आ रही हैं। हम देख रहे हैं कि शहर में लग्ज़री चीजों की खपत, ख़ासकर लग्ज़री कारों की मांग, लगातार बढ़ रही है। यह रुझान दिखाता है कि भविष्य में लग्ज़री बाज़ार में कानपुर में भी बड़ी संभावनाएँ हैं।

हमें विश्वास है कि ‘प्राइम स्टार’ हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को और ऊँचाई देगा और उन्हें मर्सिडीज़-बेंज़ का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगा।” “उत्तर प्रदेश के बाजार में हमारी मौजूदगी बहुत मज़बूत है और लग्ज़री ऑटोमोबाइल कारोबार में बेहद अनुभवी पार्टनर हमारे साथ हैं।

प्राइम स्टार के जुड़ने से न सिर्फ कानपुर में मर्सिडीज़-बेंज की बढ़ती माँग पूरी होगी, बल्कि वाराणसी जैसे उभरते विकास केंद्रों में भी इसका लाभ मिलेगा।”– संतोष अय्यर, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ,‘प्राइम स्टार’ कानपुर में मर्सिडीज़-बेंज़ का पहला लग्ज़री शोरूम और सर्विस सुविधा है।

जो उत्तर प्रदेश में कंपनी की बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है 3700 वर्ग फुट का यह विशाल लग्ज़री शोरूम मर्सिडीज़-बेंज़ के आकर्षक पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करता है, जिसमें अल्ट्रा-लग्ज़री टॉप-एंड वाहन जैसे एस-क्लास और मर्सिडीज़-मेबैक शामिल हैं ।

प्राइम स्टार कानपुर शोरूम में एक्सक्लूसिव लाउंज, अल्ट्रा-लग्ज़री वाहनों के डिस्प्ले, प्राइवेट डिलीवरी बे और प्रत्येक अतिथि के लिए क्यूरेटेड हॉस्पिटैलिटी उपलब्ध है कानपुर के ऑटोमोबाइल डिस्ट्रिक्ट में स्थित यह शोरूम शहर और आस-पास के कारोबारी इलाकों के लग्ज़री कार प्रेमियों को सेवा देगा प्राइम स्टार कानपुर की खासियत दो 180KW अल्ट्रा-फास्ट ईवी चार्जर्स हैं, जो शोरूम और सर्विस सुविधा—दोनों पर मौजूद हैं और शहर के सभी इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए उपलब्ध हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...