Kanpur । साकीयो राष्ट्रीस स्पोर्ट्स संस्था के तत्वावधान में बुधवार को रमईपुर स्थित विमला वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 की कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले 25 खिलाड़ियों को सम्मानित दिया गया।
संस्था के हेड राज प्रताप ने बताया कि कराटे में रिया, राजश्री, आंशिका, छाया, ऋषिका, अनन्या, प्रांजुल, जैनब, शगुन, शुभ ने स्वर्ण पदक जीते थे। जबकि, अभि, जस, हसन, आयुष, निकिता, आराध्या, शुभी, अक्षिता, अभय, उजैर, मुशैब ने रजत पदक और गगन, युवराज, आकर्षण, आशना ने कांस्य पदक अपने नाम किए थे।
हेड कोच ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों ने जीत के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली स्थित ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में 8 से 10 अगस्त को होगी। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विमला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ डॉ. अजीत सचान और डॉ. अजय सचान ने सम्मानित किया।
साथ ही श्रेष्ठ खिलाड़ियों की हमेशा आर्थिक मदद देने की बात कही। यूथ ओलंपिक गेम्स में कोच अनन्या पाल, टीम मैनेजर मोहित सिंह को भी विशेष सम्मान दिया गया। इस मौके पर नेहा, शिवशंकर, डायरेक्टर अमित, प्रिंसिपल तनवीर अहमद ने भी सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।