Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की स्पार्क ट्रॉफी फॉर संडे लीग में चार मुकाबले खेले गए। कानपुर साउथ मैदान पर पहले मैच में मयूर मिराकिल्स ने 30 ओवर में छह विकेट पर 294 रन बनाए।
इसमें सौरभ सिंह ने 95 व रौनक सिंह ने 73 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंकित व प्रेम ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में डैम चाजर्स की पूरी टीम 25.3 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई और मयूर मिराकिल्स ने 81 रन से मैच जीता।
पीएसी मैदान पर दूसरे मैच में क्रेजी रेंजर्स ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 295 रन बनाए। इसमें अरुण पाठक ने 66 व अभिषेक ने 64 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सनी ने दो व संजय ने एक को आउट किया। जवाब में मैटाडोर फोम एकादश की टीम 30 ओवर में छह विकेट पर 202 रन ही बना सकी। इसमें रिंकू सिंह ने 101 रन बनाए, तो गेंदबाजी में लव पाण्डे व राहुल ने एक-एक को आउट किया और क्रेजी रेंजर्स ने 93 रन से मैच जीता।
आईआईटीम मैदान पर तीसरे मैच में आरआरआर वॉरियर्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 192 रन बनाए। इसमें कुनाल ने 84 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनिल ने चार को आउट किया। जवाब में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 24.3 ओवर में सात विकेट पर 194 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। जीत में फराज ने 48 रन बनाए।
सप्रू मैदान पर चौथे मैच में पटेल प्रापर्टीज ने 25.4 ओवर में 222 रन बनाए। इसमें रविंद्र ने 69 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गुरमीत ने चार को आउट किया। जवाब में क्रेजी क्राउड ब्लास्टर्स की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 207 रन ही बना सकी और पटेल प्रापर्टीज ने 15 रन से मैच जीता। जीत में चैतन्य ने 84 रन बनाए।