Kanpur । मयूर केसीपीएल ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर होगा। इसमें दस टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है प्रत्येक टीम को चार-चार दिन-रात्रि के 20-20 ओवर के मैच खेलने को मिलेंगे।
प्रतियोगिता में इनामी राशि एक लाख रुपये विजेता और उपविजेता को 51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में टीम संयोजन के लिए 30 साल से अधिक के चार,35 साल से अधिक के चार और 40 साल के चार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
बेस्ट बल्लेेबाज,बॉलर व ऑलराउंडर को 3100 रुपये का पुरुस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी प्रतियोगिता सचिव मो. अहमद व सचिव मोहित अग्रवाल ने दी।