Kanpur: शहर में पहली बार दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) में मयूर को मुख्य प्रायोजक बनाया गया है।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल के लिए सभी प्रायोजक भी फाइनल हो गये हैं। जिसमें मयूर को केपीएल का मुख्य प्रायोजक बनाया गया है। वहीं सह प्रायोजक के रूप में पर्फ और सिग्नेचर रहेंगे।
दस दिन चलने वाले केपीएल में कुल 18 मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, एबीपी लाइव व एबीसी न्यूज में किया जायेगा। टूर्नामेंट के अन्य प्रायोजकों में कोका कोला, वर्ल्डडेड, गमले वालास, ग्लोब्स हॉस्पिटल, अजूबी, टेलीफोन प्वाइंट, आनंद टीवी, समृद्धि, जेएसए, स्पेजब्लेंडस, न्यूज प्लस और रूद्रास शामिल हैं।