Kanpur ।जीटी रोड के मरम्मत में हो रही देरी से नाराज महापौर प्रमिला पांडे ने शनिवार को PWD NH के AXN अरुण कुमार को अपने कार्यालय में तलब कर लिया। महापौर ने पूछा कि अभी तक जीटी रोड के मरम्मत का काम क्यों नहीं शुरू हो पाया है।
जिस पर अरुण कुमार ने सफाई दी कि कुछ तकनीकी कारणों के कारण मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।लेकिन एक हफ्ते के अंदर जीटी रोड की मरम्मत का काम शुरू करने का भरोसा अरुण कुमार ने महापौर को दिया है..महापौर ने कहा कि पिछली बार फ़ोन पर हुई बातचीत पर उन्होंने जल्द काम शुरू करने की बात कही थी।
जिस पर अरुण कुमार ने कहा कि इस बार एक हफ्ते के अंदर काम शुरू हो जाएगा।महापौर ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर काम शुरू नहीं हुआ तो जवाबदेही उनकी ही मानी जाएगी।बताते चलें कि आईआईटी कानपुर से लेकर रामादेवी तक सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं.. जिसको लेकर कुछ दिनों पहले महापौर ने PWD NH के AXN अरुण कुमार से नाराजगी जताई थी…