दर्शकों के बिना खेलेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया ए
Kanpur । भारत और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मंगलवार को ग्रीन पार्क में खेले जाने वाला पहला वनडे मैच भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि देर रात बीसीसीआई ने निर्णय लिया कि यह मैच बुधवार को दोबारा कराया जायेगा। इसके लिए सुबह 9 बजे मैच रैफरी कर्नल संजय वर्मा ने मैदान का निरीक्षण किया है और उन्होंने 1.30 बजे से मैच कराने की अपनी सहमति भी प्रदान कर दी है। इसके बाद मैदान के कवर्स हटना शुरू हो गए है।
टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने कहा कि देर रात मिले आदेश के बाद ग्राउंड्समैन को बुलाकर कवर्स के ऊपर से पानी निकलवाया गया। हालांकि सुबह हुई भारी बारिश से कवर्स फिर गीले हो गए है। अभी मैच रैफरी ने निरीक्षण करने के बाद मैच कराने पर अपनी सहमति दे दी है। मैदान कर्मी कवर्स हटा रहे है। इसके बाद रैफरी दोबारा मैदान और पिच का निरीक्षण करेंगे।
यदि अब बारिश नहीं होती है तो दोपहर 1.30 बजे से मैच शुरू होने की पूरी उम्मीद है। वहीं हल्की बारिश आ भी जाती है तो भी शाम पांच बजे तक इंतजार किया जायेगा। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि आज ग्रीनपार्क में मुकाबला खेला जाएगा। वही इस मैच में दर्शकों के प्रवेश को निषेध रखने के बारे में डॉ कपूर ने बताया कि देर रात से हम सब केवल मैदान को सुखाकर मैच कराने में लगे है। इतने कम समय में बाकी इंतजाम करना काफी मुश्किल था।
लिहाजा ये फैसला लेना पड़ा। दर्शक निराश न हो जिन्होंने भी टिकट ली थी वो दूसरा या तीसरा वन डे अपनी टिकट को काउंटर से बदलवा कर देख सकते है। और जो टिकट के बदले पैसा लेना चाहते है उन्हें 6 अक्टूबर तक बाद पैसा मिल जाएगा।