Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur :  मुक्केबाज़ी मुकाबले में ऋषभ-विशु-अपूर्वा सहित कई खिलाड़ी विजयी

Kanpur :  मुक्केबाज़ी मुकाबले में ऋषभ-विशु-अपूर्वा सहित कई खिलाड़ी विजयी

Kanpur । किदवईनगर स्थित डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को अंतरविद्यालयीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता हुई। इसमें अंडर-14 वर्ग के
छात्र-छात्राओं ने ने जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा का प्रदर्शन किया।

#kanpur

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में हसन राजा ज़ैदी,संजीव दीक्षित,महेन्द्रमणि,मुकेश दुबे, नरेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश झा,रवि कठेरिया, संतोष त्यागी,भगवानदीन व अल्पना शर्मा ने निभायी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम-अंडर-14 बालक (30-32 किलो वर्ग)राष्ट्रीय विद्यालय के ऋषभ को आशीष (चंद्रशेखर विद्यालय) ने पराजित किया।बीएनएसडी इंटर कॉलेज के विशु ने कीर्तिमान (राष्ट्रीय विद्यालय) को हराया।राष्ट्रीय विद्यालय के प्रतीक दीक्षित ने अनमोल कुमार (एनएलके विद्यालय) पर जीत दर्ज की।

राष्ट्रीय विद्यालय के कन्हैया मौर्य ने नारद यादव (बीएनएसडी इंटर कॉलेज) को पछाड़ा।एमवीडी विद्यालय के अनिकेत कुमार ने विराट सिंह (एआई विद्यालय) को हराया।बालिका वर्ग में-अपूर्वा अग्रवाल ने सानिया शर्मा को मात दी।अमूल्या केसरवानी ने जान्ह्ववी को हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...