Friday, January 23, 2026
HomeकानपुरKanpur : 60 फीट गहरे कुएं में फंसा व्यक्ति, फायर ब्रिगेड ने...

Kanpur : 60 फीट गहरे कुएं में फंसा व्यक्ति, फायर ब्रिगेड ने मौत को दी मात

संवाददाता ।आकाश चौधरी

Kanpur। एक पल की लापरवाही और जिंदगी-मौत की जंग… शुक्रवार को घाटमपुर स्थित भदरस गांव में ऐसा नजारा देखने को मिला।जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। ग्रामवासी शोर मचा रहे थे क्योंकि एक व्यक्ति पुराने और 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया था। इतनी गहराई में उतरना सामान्य इंसान के लिए असंभव था, और वहां ऑक्सीजन की कमी और चोट ने उसकी जान पर संकट मोल लिया।

घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के कुशल निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। टीम ने रस्सी और सीढ़ियों के सहारे उतराई की तैयारी की।

कुएं के भीतर घुटन और अंधकार के बावजूद, एक जांबाज फायरमैन ने साहस दिखाया। वह नीचे उतरकर बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को पकड़कर सावधानीपूर्वक रस्सी के सहारे ऊपर खींचने लगा। जैसे ही वह बाहर आया, पूरा गांव “फायर ब्रिगेड जिंदाबाद!” के नारों से गूंज उठा।

सकुशल बाहर निकाले गए व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की तत्परता और विशेष रूप से सीओ दीपक शर्मा की तारीफ करते हुए इसे ‘देवदूत’ जैसा कार्य बताया।

सीओ दीपक शर्मा ने कहा,
“हर अनमोल जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता है। सूचना मिलते ही टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू शुरू किया। टीम का समन्वय और साहस सराहनीय रहा, जिसकी बदौलत आज एक परिवार का चिराग बुझने से बच गया।

यह रेस्क्यू साबित करता है कि साहस, तत्परता और समन्वय से किसी भी जीवन को संकट से बचाया जा सकता है। आज भदरस गांव के लोग फायर ब्रिगेड की जांबाजी देखकर भावुक हो उठे और इस टीम को ‘जिंदगी का रक्षक’ मानते हैं।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...