Wednesday, January 7, 2026
HomeकानपुरKanpur : बड़ी कार्रवाई: रेलवे ट्रैक किनारे दो शातिर चोर गिरफ्तार, 1.10...

Kanpur : बड़ी कार्रवाई: रेलवे ट्रैक किनारे दो शातिर चोर गिरफ्तार, 1.10 लाख के मोबाइल बरामद

Kanpur । रेलवे यात्रियों से चोरी और छिनैती की घटनाओं पर नकेल कसते हुए, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.10 लाख रुपये कीमत के दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ट्रेन के धीमी होने का फायदा उठाकर खिड़की या दरवाजे के पास बैठे यात्रियों के सामान को निशाना बनाते थे। यह कार्रवाई 05 जनवरी 2026 को तड़के करीब 01:30 बजे, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के हैरिसगंज पुल से 50-60 कदम दूर जूही यार्ड की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर की गई। स्ट्रीट लाइट के पास चेकिंग के दौरान आवश्यक बल प्रयोग कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आशू खान (21) निवासी मिश्रा कॉलोनी, गोताखोर मोहल्ला, चम्पापुरवा, शुक्लागंज, थाना गंगाघाट, जिला उन्नाव और शिवम निषाद (20) निवासी देवरहट, थाना देवरहट, जनपद कानपुर देहात शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे स्टेशन के बाहरी हिस्से में छिपकर रहते और ट्रेन धीमी होते ही यात्रियों के सामान की चोरी करते थे।

इस कार्रवाई में अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी. राव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेंट्रल दुष्यन्त कुमार सिंह की निगरानी में जीआरपी टीम ने सफलता हासिल की। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह सहित पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है। इस सफलता ने रेलवे यात्रियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाया है और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को दर्शाया है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...