Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आंतरिक कबड्डी प्रतियोगिता हुई। शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराणा प्रताप हाउस ने जीता।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मित्रेश त्रिपाठी (बाइसिकल रेसर फाउंडर), विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, डॉ. प्रभाकर पांडे ने फीता काटकर किया।

प्रतियोगिता में विभागीय चार हाउसों के 167 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सेमीफाइनल मुकाबलों में आजाद हाउस ने भगत सिंह हाउस को 39-14 से हराया, जबकि महाराणा प्रताप हाउस ने शिवाजी हाउस को 43-22 से मात दी। वहीं, महाराणा प्रताप हाउस ने फाइनल मैच में आजाद हाउस को 37-28 अंकों से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
वहीं आजाद हाउस उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार बृजेंद्र कुमार (आजाद हाउस) को मिला, वहीं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनीं दक्षा कुमारी (आजाद हाउस), सर्वश्रेष्ठ रेडर का खिताब सौरभ बाथम (महाराणा प्रताप हाउस) और सर्वश्रेष्ठ डिफेंस का पुरस्कार इंशु आर्य (आजाद हाउस) को प्रदान किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. आरपी सिंह, अभिषेक मिश्रा (इंट्राम्यूरल इंचार्ज), सौरभ तिवारी, शुभम हजारिया, अश्वनी मिश्रा, मोहित तिवारी, राहुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।


