Kanpur । कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ की बैठक रविवार को विष्णुपुरी स्थित मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज में हुई। इसमें नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में 2 व 3 अगस्त को आयोजित होने वाली मंडलीय सबजूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स (महिला व पुरुष) पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंचप्रेस और इंटर स्कूल बेंचप्रेस चैंपियनशिप की रूपरेखा संबंधित कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।
मंडलीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनाव होगा। फिर उनका ट्रायल लिया जाएगा, इस ट्रायल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए होगा। जो 18 अगस्त से जमशेदपुर (टाटा नगर) में आयोजित होगी।
मंडलीय प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण व वजन जांच की प्रक्रिया 1 अगस्त दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और हाईस्कूल का अंक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र, पदक और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पुरुष वर्ग में 9 भार वर्ग और महिला वर्ग में 8 भारवर्ग रखे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी अनिल कुशवाहा से मो. नबंर 9336658975, अभ्युदय शुक्ला से मो. नंबर 8400471436 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में उप्र पावरलिफि्टंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, कानपुर पॉवरलिफि्टंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर, अमित वाजपेई, अनिल कुशवाहा, जीशान अहमद, वरुण दीक्षित, राहुल तिवारी, डॉ. चंपा रमानी, अभिषेक जैन आदि सदस्य मौजूदरहे।