Kanpur । खेल निदेशालय व उप्र बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच हुए। फाइनल मैच में लखनऊ और आगरा के बीच खेला गया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में लखनऊ और आगरा के बीच खेले गए मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की बास्केट पोस्ट में एक के बाद एक गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। इस रोमांचक मैच में लखनऊ के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगरा को 55-50 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। लखनऊ की जीत में दोवल्लभी साहू ने सर्वाधिक 16 अंक किए।

जबकि, आगरा की ओर से सर्वाधिक 22 अंक वैशाली ने किया। विजेता टीम को महापौर प्रमिला पांडे ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, अमित पाल, बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव वीर विक्रम सिंह, मनोज बाबू समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।