पीलीभीत, आगरा, मथुरा,गाजियाबाद, बांदा,बस्ती ने भी की शानदार जीत दर्ज
Kanpur । कानपुर। यूपी वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित डा. गौरहरि सिंहानिया वेटरंस क्रिकेट लीग में मंगलवार को नौ मुकाबले खेले गए। लीग चरण में खेले गए मुकाबलों में बरेली, पीलीभीत, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, बांदा, उन्नाव, लखनऊ व बस्ती की टीम ने जीत हासिल की।

डीएवी मैदान में खेले गए मुकाबले में लखनऊ एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन बनाए। इसमें संदीप ने 47 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अंकुज जैन ने चार विकेट चटकाएं। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर एकादश 19 ओवर में 105 रनों पर ही सिमट गई। लखनऊ की ओर से गेंदबाजी में सईद ने तीन और गुरदीप ने दो विकेट हासिल किए।

वहीं, बरेली में खेले गए मुकाबले में सहारनपुर के 113 रनों के जवाब में बरेली एकादश ने लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। पीलीभीत में हुए मुकाबले में मेजबान पीलीभीत के 138 रनों के जवाब में लखीमपुर एकादश 134 रन ही बना सका। लीग के तीसरे मुकाबले में आगरा एकादश ने हाथरस एकादश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।
चौथे मुकाबले में मथुरा एकादश ने छह विकेट से एटा एकादश को पराजित किया। इसके बाद हुए मुकाबले में गाजियाबाद एकादश ने 18 रन से अलीगढ़ को, बांदा एकादश ने 55 रन से महोबा को, उन्नाव एकादश ने 119 रन के बड़े अंतर से हरदोई एकादश को और गोरखपुर एकादश ने बस्ती एकादश को 17 रन से पराजित किया।

