Kanpur ।श्री 1008 तीर्थकर भगवान महावीर जन्म कल्याण एवं रथयात्रा महोत्सव 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी सभापति हेम कुमार जैन ने देते हुए बताया की श्री 1008 तीर्थकर भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव एवं रथयात्रा समारोह का आयोजन विगत 75 वर्षों से नगर और पूरे भारत वर्ष में बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।
गुरुवार को सुबह 8.00 बजे श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर, जनरलगंज से रथ यात्रा का शुभारंभ महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर होगा। रथ यात्रा नयागंज, बिरहाना रोड, घंटाघर, मेस्टन रोड, फूलबाग,वापस मंदिर में समाप्त होगी।जबकि पहली बार स्वरुपनगर जैन मंदिर से स्वर्ण रथ पर श्रीजी विराजमान होकर निकलेगी यह यात्रा मेलास्थल मोतीझील लॉन नं. 3 तक जायेगी।
सायं 4.00 बजे ध्वाजारोहण दिनेश कुमार त्रिपाठी पुलिस उपायुक्त के द्वारा होगा। सायं 7.00 बजे से भगवान महावीर जीवन दर्शन सम्मेलन एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में स्त्री, पुरुष एव बच्चें होगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री असीम अरुण जी (मंत्री, उ.प्र. सरकार) तथा विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों के रुप में नगर के सभी सम्मानित उद्योगपति, सांसद, विधायक गण एवं प्रमुख समाज सेवी उपस्थित रहेगे।
प्रेसवार्ता में संयोजक संदीप जैन, मी. प्र. विकास जैन, मंत्री अमित जैन, अरुल जैन, अंकुर जैन, सुनील जैन, विशाल जैन, पुनीत जैन, पंकज जैन, अभिषेक जैन ‘गोल्डी’ श्रीमती साक्षी जैन, अमित जैन (एस्.एन),आदि उपस्थित रहे।