Thursday, July 31, 2025
HomeकानपुरKanpur : स्कूल के पास देशी शराब का ठेका खुलने के विरोध...

Kanpur : स्कूल के पास देशी शराब का ठेका खुलने के विरोध में क्षेत्रीय जनता सड़क पर उतरी

भीड़ ने बंद कराई शराब की विक्री

Kanpur ।दामोदर नगर बाईपास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास देशी शराब ठेका खुलने पर पार्षद के साथ क्षेत्रीय जनता ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आबकारी विभाग द्वारा नए सत्र में दुकान आवंटन के बाद अनुज्ञापी द्वारा स्कूल के पास एक टीन शेड के नीचे देशी शराब की बिक्री किए जाने का दामोदर नगर के निवासियों ने जमकर विरोध किया।

#kanpur

देशी शराब ठेके का विरोध करते हुए पार्षद योगेंद्र शर्मा ने बताया कि इस शराब ठेके को लेकर उन्होंने आबकारी विभाग के अफसरों से बातचीत की है और आबकारी विभाग के अफसरो ने बताया है कि राजमार्ग में 500 मी की दूरी पर ठेका होता है तथा शहर के अंदर स्कूल कॉलेज से 50 मीटर की दूरी पर ठेका होने व मंदिर से 20 मीटर की दूरी पर ठेका होने के नियम है।

यह शराब ठेका स्कूल या मंदिर के नजदीक है तो इसे बंद कराया जाएगा।

#kanpur

उधर पार्षद शर्मा का कहना है कि इस मामले में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी से भी चर्चा की है उन्होंने भी कहा है कि अगर दो दिन के भीतर यह देसी शराब का ठेका यहां से न हटाया जाए तो वह बुधवार को क्षेत्रीय जनता के साथ जाकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देंगे और देसी शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग करेंगे।विरोध करने वाले में नीलम गुप्ता बिट्टू परिहार, दुर्गेश त्रिपाठी रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...