भीड़ ने बंद कराई शराब की विक्री
Kanpur ।दामोदर नगर बाईपास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास देशी शराब ठेका खुलने पर पार्षद के साथ क्षेत्रीय जनता ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आबकारी विभाग द्वारा नए सत्र में दुकान आवंटन के बाद अनुज्ञापी द्वारा स्कूल के पास एक टीन शेड के नीचे देशी शराब की बिक्री किए जाने का दामोदर नगर के निवासियों ने जमकर विरोध किया।
देशी शराब ठेके का विरोध करते हुए पार्षद योगेंद्र शर्मा ने बताया कि इस शराब ठेके को लेकर उन्होंने आबकारी विभाग के अफसरों से बातचीत की है और आबकारी विभाग के अफसरो ने बताया है कि राजमार्ग में 500 मी की दूरी पर ठेका होता है तथा शहर के अंदर स्कूल कॉलेज से 50 मीटर की दूरी पर ठेका होने व मंदिर से 20 मीटर की दूरी पर ठेका होने के नियम है।
यह शराब ठेका स्कूल या मंदिर के नजदीक है तो इसे बंद कराया जाएगा।
उधर पार्षद शर्मा का कहना है कि इस मामले में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी से भी चर्चा की है उन्होंने भी कहा है कि अगर दो दिन के भीतर यह देसी शराब का ठेका यहां से न हटाया जाए तो वह बुधवार को क्षेत्रीय जनता के साथ जाकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देंगे और देसी शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग करेंगे।विरोध करने वाले में नीलम गुप्ता बिट्टू परिहार, दुर्गेश त्रिपाठी रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे।