Sunday, August 31, 2025
Homeव्यापारKanpur : लीगेसी ने लॉन्च किया ‘द बडी पैक’ – हर मौके...

Kanpur : लीगेसी ने लॉन्च किया ‘द बडी पैक’ – हर मौके पर आपका परफेक्ट साथी

 

Kanpur। 27 अगस्त 2025: भारत में बनी बकार्डी की पहली प्रीमियम व्हिस्की लीगेसी अब अपने उपभोक्ताओं के और करीब आ गई है, ‘द बडी पैक’ के लॉन्च के साथ। 180 मिली का यह सिंगल-सर्व पैक उन खास पलों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जब ज़िंदगी अचानक जश्न मनाने का बहाना खोज लेती है।

अपनी टैगलाइन “योर परफेक्‍ट कॉम्‍पेनियन एनीटाइम, एनीव्‍हेयर” पर खरा उतरते हुए, यह पैक ऑफिस के बाद दोस्तों के साथ मुलाक़ात, वीकेंड ट्रिप की तैयारी, या छोटे-से सेलिब्रेशन – हर मौके पर आपका परफेक्ट साथी बन जाता है।स्कॉटिश और परिपक्व भारतीय माल्ट्स के साथ भारतीय अनाजों के बेहतरीन मिश्रण से तैयार, यह पैक वही स्मूद और बैलेंस्ड टेस्ट देता है।

जिसके लिए लीगेसी जानी जाती है। कॉम्पैक्ट साइज़ में भरपूर कैरेक्टर – चाहे यात्रा के दौरान हो या किसी खास मौके पर सही मात्रा का आनंद लेना, ‘द बडी पैक’ हमेशा आपके साथ है, हर मंज़िल तक।नए पैक पर श्रीकांत दाश, सीनियर ब्रांड लीड – डोमेस्टिक डार्क स्पिरिट्स, बकार्डी इंडिया, ने कहा:“द बडी पैक के साथ हम लीगेसी को उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की खुशियों और खास पलों तक ले जा रहे हैं।

आज के सेलिब्रेशन उतने ही स्पॉन्टेनियस हैं जितने प्लान्ड, और यह पैक उसी लय में पूरी तरह फिट बैठता है – कॉम्पैक्ट साइज़ में प्रीमियम अनुभव के साथ।”यह पैक अभी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनिंदा हिस्सों में उपलब्ध है। पोर्टेबल और सिंगल-कंजंप्शन साइज़ में पेश यह पैक, लीगेसी की प्रीमियम क्वालिटी को अब और आसान बनाता है, ताकि हर जश्न में इसका हिस्सा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...