Thursday, January 22, 2026
HomeखेलKanpur : स्व. नागेंद्र स्वरूप कप : गौरी माजिद व लक्ष्मी हजारिया...

Kanpur : स्व. नागेंद्र स्वरूप कप : गौरी माजिद व लक्ष्मी हजारिया की जीत

Kanpur । डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट अकादमी की ओर से स्व. नागेंद्र स्वरूप अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप
में गुरुवार को खेले गए दो मुकाबलों खेले गए। पहले मैच में गौरी माजिद इलेवन ने रमा मिश्रा इलेवन को आठ विकेट से मात दी। दूसरे मैच में लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने सकर इलेवन को चार विकेट से हरया।

#kanpur

फूलबाग ​स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में रमा मिश्रा इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 91 रन बनाए। टीम की ओर से युवराज ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तनिष्क व कृष ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में गौरी माजिद इलेवन ने 7.4 ओवर में दो विकेट पर 92 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अव्यांश पांडे ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में हुसैन ने एक विकेट झटका।

प्लेयर ऑफ द मैच अव्यांश पांडे को मिला। डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में सकर इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 108 रन बनाए। टीम से स्वा​स्तिक ने 27 व मोहम्मद ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंशवीर सिंह ने चार को आउट किया।

जवाब में लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने 18.4 ओवर में छह विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आयुष शर्मा ने 37 व ​शिवांश शर्मा ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रीतक साहू व अ​भिशांत सिंह ने दो-दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच अशंवीर सिंह को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...