Kanpur । कानपुर के बहुचर्चित कुशाग्र कनोड़िया अपहरण एवं हत्याकांड मामले में गुरुवार को पुनः कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कुशाग्र के चाचा सुमित कनोड़िया की मुख्य परीक्षा जारी रही। सुमित ने कोर्ट को बताया कि घटना वाले दिन जब वह अन्य परिजनों के साथ आरोपी प्रभात के घर पहुंचे थे।
तब वहां पुलिस के साथ रचिता और शिवा भी मौजूद थे। सुमित के अनुसार, इन तीनों आरोपियों ने खुद आगे आकर कमरे की भंडरिया (स्टोर रूम) से कुशाग्र का शव बरामद करवाया था। इसके बाद उन्होंने शव की मौके पर ही पहचान भी की थी।
सुनवाई के दौरान आरोपी शिवा के अधिवक्ता ने सुमित से कई तरह के सवाल पूछे, जिनके उन्होंने स्पष्ट और सटीक उत्तर दिए। कोर्ट में पेश की गई 25 सीसीटीवी तस्वीरों में से कई में शिवा द्वारा पत्र फेंकने और प्रभात के घर जाने के दृश्य भी मौजूद थे, जिन्हें सुमित ने पहचान लिया था।
एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने जानकारी दी कि कोर्ट में तीनों आरोपी मौजूद रहे। मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 29 जुलाई की तारीख निर्धारित की है।