Kanpur । स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वावधान में 3 से 7 अगस्त तक मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता हुई। इसमें शहर के कुश चतुर्वेदी ने 50मी. और 25मी. वर्ग में कांस्य पदक जीते।
शहर आने पर क्रीड़ा भारती क्षेत्रीय संयोजक संजीव पाठक, आशुतोष सत्यम झा, सुनील सिंह, अरुण दुबे, केशव द्विवेदी ने उनका स्वागत किया। स्पेशल ओलंपिक भारत उप्र के संयोजक अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि तैराकी के साथ-साथ कुश पावरलिफि्टंग के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ष 2024 में कानपुर में हुई राष्ट्रीय पावरलिफि्टंग प्रतियोगिता के 90किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया था।
कुश ऑटिज्म से प्रभावित हैं और वर्तमान में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। कुश की उपलिब्ध पर स्पेशल ओलंपिक भारत उप्र के अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, मुकेश शुक्ला, संजीव दोहरे के साथ-साथ पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के स्पेशल बच्चों ने उन्हें बधाई दी है।