Kanpur: चाइनामैन कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी का इलाज कराने 9 नवंबर को जर्मनी रवाना होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप को ग्रोइन की पुरानी समस्या फिर उभरी। हालांकि वह तीनों टेस्ट मैच में टीम के साथ रहे लेकिन दिक्कत बढ़ने के कारण ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। इसी के चलते वह घर आ गये थे जहां उन्होंने पिछले दो दिन लोकल क्रिकेट भी खेला। जिसमें उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने कुलदीप की चोट की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रोइन इंजरी के कारण वह इलाज कराने जर्मनी जा रहे हैं।
वर्ष 2021 में हुई थी पहली इंजरी
देश के चाइनामैन गेंदबाज कहे जाने वाले कुलदीप यादव को पहली बार वर्ष 2021 में घुटने की गंभीर इंजरी हुई। जिसके कारण वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से मैच भी नहीं खेल पाये थे। मुंबई में कुलदीप का आपरेशन भी हुआ, जिसके बाद कुलदीप ने बेंगलुरु स्थित एनसीए में कड़ा अभ्यास कर भारतीय क्रिकेट में वापसी की थी।
आईपीएल में उभरी ग्रोइन इंजरी
इसी वर्ष हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे कुलदीप को लेफ्ट ग्रोइन में समस्या उभरी। उनको यह चोट सीजन के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुई। हालांकि उस समय कुलदीप की चोट गंभीर नहीं थी। इसके बाद कुलदीप ने एनसीए जाकर इसका इलाज कराया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उनकी इंजरी फिर उभरी, इस बार भी चोट काफी गंभीर नहीं है लेकिन कुलदीप इस चोट से हमेशा के लिए निजात पाने के कारण जर्मनी में इलाज कराने का फैसला किया है।
दोस्त के साथ जायेंगे जर्मनी
यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि कुलदीप 9 नवंबर को जर्मनी अपना इलाज कराने जा रहे हैं। उनके पिता का वीजा नहीं होने के कारण वह जर्मनी में अपने दोस्त के साथ जा रहे हैं। डा. कपूर ने कुलदीप को इलाज कराके शीर्घ भारतीय टीम में सफल वापसी करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
लोकल मैच में दो दिन में झटके आठ विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कुलदीप कानपुर स्थित जाजमऊ में अपने घर आराम करने आए। हालांकि इस बीच उन्होंने अपनी होम टीम रोवर्स क्लब के लिए दो लोकल मैच भी खेले। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के एक टूर्नामेंट में कुलदीप ने गुरुवार को पांच विकेट लेकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी हासिल किया वहीं शुक्रवार को दूसरे मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ऊपर विकेट ले चुके हैं कुलदीप
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ऊपर विकेट ले चुके हैं। कुलदीप ने अपने कैरियर में 13 टेस्ट मैचों में 56, 106 वनडे मैचों में 172 और 40 टी-20 मैचों में 69 विकेट लिए हैं। इसके अलावा कुलदीप ने आईपीएल में 84 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 87 विकेट लिए हैं। इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप को 13.25 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।