Kanpur । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 9 सितम्बर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए मंगलवार को सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम की घोषणा हुई। गत चैम्पियन भारत को पिछला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव पर इस बार भी चयनकर्ताओं ने पूरा भरोसा जताया है।
कुलदीप ने वर्ष 2023 में श्रीलंका-पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में खेले गये एशिया कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक 9 विकेट हासिल किये थे। जिसमें पांच विकेट अकेले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये सुपर-4 के मुकाबले में उनके खाते में आए थे। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें इस बार भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कुलदीप ने इसी वर्ष चैम्पियसं ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।
हालांकि टीम इंडिया के पिछले इंग्लैंड टेस्ट दौरे में खेले गये पांच मैचों में उन्हें एक में भी मौका नहीं मिला। बावजूद एशिया कप के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कुलदीप को अंतिम एकादश में मौका मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर द्वारा घोषित टीम में कुलदीप के अलावा उत्तर प्रदेश से रिंकू सिंह को भी मौका मिला है।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। कुलदीप ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंकुल 40 मैचों में 6.77 इकनौमी से गेंदबाजी करते हुए 69 विकेट हासिल किये हैं। इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद कुलदीप जाजमऊ स्थित अपने होम ग्राउंड रोवर्स मैदान में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। कोच कपिल पाण्डेय की देखरेख में कुलदीप अपनी गेंदबाजों को धार देने के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी जमकर अभ्यास कर रहे हैं।