Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन-16 एक्सेस कप का आगाज 21 दिसंबर से हर शनिवार को होने जा रहा है। जिसमें नौ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और प्रतियोगिता की प्राइज मनी 31 हजार रुपये है।
केएसपीएल में एक टीम में चार प्लेयर तीस साल के और आठ खिलाड़ी तीस साल से अधिक के रहेंगे। प्रतियोगिता में मुकाबले 25-25 ओवर के सफेद गेंद से खेले जाएंगे। यह जानकारी विजयनगर स्थित राहुल स्वीट्स में हुई कानपुर सुपर प्रीमियर लीग कमेटी की कैप्टन मीट में मंगलवार को तय हुई। प्रतियोगिता का प्रायोजक एक्सेस कॉलेज है। इस मौके पर कमेटी से अमित जैसवाल, गोपाल सिंह, मोहित अग्रवाल, आशीष जौहरी, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. विनीत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।