Saturday, December 13, 2025
HomeखेलKanpur : केएसपीएल ओपन टी-20: खिलाड़ियों का चयन ट्रायल में दिखी कड़ी...

Kanpur : केएसपीएल ओपन टी-20: खिलाड़ियों का चयन ट्रायल में दिखी कड़ी प्रतिस्पर्धा”

Kanpur। एवीएन वेलनेस कम्युनिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में कानपुर सुपर प्रीमियर  लीग (केएसपीएल) ओपन टी-20 टूर्नामेंट के लिए शनिवार को खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। आरपीसीए क्रिकेट ग्राउंड में हुए ट्रायल में शहर व आसपास के क्षेत्रों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
ट्रायल में भाग लेने  वाले खिलाड़ियों का चयन आधिकारिक चयनकर्ताओं डॉ. विकास यादव व राकेश तिवारी ने नेट्स पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी के प्रदर्शन के हिसाब से उनकी प्रतिभा को परखा। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान की गई।
आयोजकों ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों
की सूची 15 दिसंबर को जारी की जाएगी, जबकि टूर्नामेंट 17 दिसंबर से प्रारंभ होगा। ट्रायल के दौरान अमित जायसवाल काका, आशीष जौहरी, अनुप शुक्ला, अनुप जायसवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...