Kanpur। क्रीड़ा भारती कानपुर के तत्वावधान में 13 जुलाई को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में जीजामाता सम्मान समारोह आयोजित कर रही है। जिसमें उन माताओं को सम्मानित किया जाएगा,जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में श्रेष्ठ बनाया है।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी क्रिकेट,बैडमिंटन,टेबल टेनिस,योग,एथलेटिक्स,पावरलिफ्टिंग और अन्य खेलों के रहेंगे। महिला खिलाड़ियों, दिव्यांग खिलाड़ियों और विशेष प्रतिभाओं की माताओं को भी इस दौरान विशेष सम्मान दिया जाएगा।

इस क्रम में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप यादव की माता ऊषा यादव, कोच कपिल पांडे,कुश चतुर्वेदी की माता रोमा चतुर्वेदी को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया। क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय नियामक मंडल सदस्य संजीव पाठक, महानगर अध्यक्ष सुनील सिंह ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया। यह पहल छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई की प्रेरणा से प्रेरित है।
जिन्होंने अपने संतान के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। महानगर सचिव आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि क्रीड़ा भारती इससे पहले जनवरी में भोपाल में इसी तरह का ‘जीजामाता सम्मान’ समारोह आयोजित कर चुकी है।
जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, लवलीना बोरगोहेन सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया गया था। क्रीड़ा भारती की यह अनूठी पहल न केवल माताओं के समर्पण को मान्यता देती है, बल्कि समाज में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।