- दो मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने किया निरीक्षण
Kanpur: देश की सबसे बड़ी शहरी लीग कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) को चार-चांद लगाने के लिए शुक्रवार से ग्रीनपार्क स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गयी है। दो मार्च से शुरू होने जा रहे केपीएल के लिए स्टेडियम की साजो-सज्जा को लेकर आज केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने ग्रीनपार्क का निरीक्षण किया।
ग्रीनपार्क में होने वाले केपीएल के लिए स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों की तरह सजाया जायेगा। मैच के दौरान स्टेडियम में दो साइड स्क्रीन लगायी जायेंगी। वहीं दर्शकों को वीआईपी डायरेक्टर पवेलियन के अलावा ए-पवेलियन, बालकनी व ग्राउंड में बैठाया जायेगा। इसके अलावा जो गैलरी प्रयोग नहीं की जा रही हैं, उन्हें पूरी तरह ढक के रखा जायेगा। इनकी तैयारियों की शुरुआत करने के लिए डा. संजय कपूर ने आज संबधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा फ्लड लाइट की टेस्टिंग और पवेलियन में लिफ्ट को भी दुरुस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट शहर के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। इसके लिए स्टेडियम को पूरी तरह सजाया जायेगा। प्रतिदिन पंद्रह हजार दर्शकों के मैच देखने का इंतजाम किया जा रहा है। मैच के दौरान मनोरंजन हेतु अनेक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम भी रखे जायेंगे।